उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में मिला अज्ञात शव, सनसनी - बलिया खबर

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक कुएं में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जांच करती पुलिस
जांच करती पुलिस

By

Published : Dec 14, 2020, 12:40 PM IST

बलियाःजिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को कुएं में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

तैरता दिखा शव
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप पानी टंकी के पास स्थित पुराने कुएं में रविवार को अज्ञात युवक का शव कुएं में तैरता हुआ दिखाई दिया. इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया. शव पूरी तरह से सड़ चुका था. इससे भारी दुर्गंध आ रही थी.

पहले भी दिखा था शव
स्थानीय लोगों की मानें तो बकरी चराने वाले लड़कों ने शव को 2-3 दिन पहले भी कुएं में देखा था. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक रसड़ा सौरभ कुमार राय ने बताया कि रविवार के दिन रेलवे स्टेशन स्थित कुएं में एक युवक का सड़ा हुआ शव मिला है. इसे कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के विषय में कुछ कहा जा सकता है. शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details