बलिया:जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में एक महिला और दो बच्चों का शव कुएं में उतराता हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बलिया: कुएं में मां और दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी - महिला और दो बच्चों का कुएं में मिला शव
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक महिला और दो बच्चों का शव मिला है. शव गांव के एक कुएं में मिला. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
कुएं में मिला शव.
कुएं में शव मिलने से हड़कंप
- बैरिया थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा गांव में एक महिला और दो बच्चों का शव कुएं में उतराता मिला.
- बताया जा रहा है कि एक किसान को कुएं के पास मोबाइल और चप्पल दिखा.
- इसके बाद किसान ने कुएं में झांक कर देखा तो उसके महिला और दो बच्चों के शव थे.
- ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें-ललितपुर: स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटी, 19 बच्चे घायल
- मृतक महिला की पहचान दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला की रहने वाली के रूप में हुई.
- महिला के परिजनों को इसकी सूचना दी गई.
- परिजनों ने महिला के पति प्रेम वर्मा पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
- पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST