बलिया: जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के उत्तर टोला वार्ड नंबर 4 में शनिवार सुबह लोग लॉकडाउन के बीच खरीदारी करने घर से निकले. इसी बीच ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग का शव पानी भरे गड्ढे में उतराता देखा.
बलिया: गड्ढे में मिला अज्ञात वृद्ध का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस - बलिया पुलिस समाचार
यूपी में बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के उत्तर टोला वार्ड नंबर 4 में एक वृद्ध व्यक्ति का शव पानी भरे गड्ढे में उतराता मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली बांसडीह पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है.
क्षेत्राधिकारी बांसडीह दीपचंद ने बताया कि अज्ञात शव मिलने की सूचना ग्रामीणों से प्राप्त हुई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाया गया. प्रथम दृष्टया शव 2 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. मृतक के कपड़ों और जूतों से उसके शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.