बलिया: पूर्वांचल के सबसे ज्यादा दिन तक लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेले में चेतक प्रतियोगिता का अपना अलग ही महत्व है. शुक्रवार को ददरी मेला क्षेत्र में चेतक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें आजमगढ़ के हरिराम यादव का घोड़ा पहले स्थान पर आया. इसके बाद उस घोड़े की कीमत 18 लाख रुपये लगाई गई.
जिले में दर-दर मुनि के नाम से ददरी मेले का आयोजन होता है, जहां सालों से घुड़दौड़ प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होती है. शुक्रवार को पूर्वांचल के जिलों के साथ ही बिहार के सिवान, आरा, छपरा, बक्सर, मोतिहारी जिलों से करीब 29 घुड़सवारों ने इस चेतक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
घोड़ों की रेस देखने के शौकीन लोग भी यूपी के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ बिहार के कई जनपदों से बलिया पहुंचें. खचाखच लोगों से भरे भीड़ के बीच सुरक्षा के तगड़े इंतजाम भी किए गए थे. घुड़दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ बलिया से भाजपा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने हरी झंडी दिखाकर की, जिसके बाद घोड़ों की टॉपो से प्रतियोगिता अपने चरम पर पहुंचने लगी. 4 लीग राउंड में घुड़दौड़ शुरू हुई, जिसमें प्रत्येक राउंड से प्रथम और द्वितीय स्थान आने वाले घुड़सवारों को फाइनल के लिए चुना गया.
इसे भी पढ़ें- बलिया में चेतक प्रतियोगिता, घुड़सवारों ने मैदान की व्यवस्था पर खड़े किए सवाल