बलिया: जिले के विकासखंड रसड़ा स्थित ग्रामसभा महावीर अखाड़ा निवासी इंद्रावती दबंगों से परेशान हैं. आरोप है कि दो वर्ष पूर्व उन्हें प्रधानमंत्री आवास के तहत धनराशि आवंटित कर दी गई थी, लेकिन विभागीय उदासीनता और दबंगों की दबंगई के चलते इंद्रावती अपनी पुश्तैनी जमीन पर भवन का निर्माण नहीं करा पा रही हैं.
पुश्तैनी जमीन पर नहीं बनने दिया जा रहा आवास
पीड़ित इंद्रावती का कहना है कि विगत 60 से 70 वर्षों से उनके पूर्वज यहीं ग्रामसभा महावीर अखाड़ा पर निवास करते आ रहे थे. इससे पूर्व किसी ने हमें या हमारे पूर्वजों को यहां रहने से मना नहीं किया, लेकिन अब सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत मिले पीएम आवास के निर्माण में दबंग रोड़ा लगा रहे हैं. अपनी ही पुश्तैनी जमीन पर आवास का निर्माण नहीं करने दिया जा रहा. हालांकि इस संबंध में नगर पालिका एवं विभाग के संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन विभागीय उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. इंद्रावती के मुताबिक उनके परिवार में कोई शिक्षित व्यक्ति नहीं है. ऐसे में दबंग उनकी पुश्तैनी जमीन को अपना बताकर कब्जा करने के प्रयास में हैं.