बलिया :अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बलिया पुलिस भले ही अपराध पर नकेल कसने की बात कर रही हो, लेकिन जनपद में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शुक्रवार को सीओ सिटी आवास के ठीक सामने देखने को मिला, जहां पर एक युवक को कुछ दबंगों द्वारा सड़क पर सरेआम पीटा जा रहा था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सबसे बड़ी बात यह है कि आज के समय में अपराधियों को पुलिस से थोड़ा भी भय नहीं है. क्योंकि पीड़ित युवक खेजूरी थाने का फ्लावर बताया जा रहा है, जो किसी काम से बलिया शहर आया हुआ था. उसका ई-रिक्शा चालक से किराए के लेनदेन में वाद विवाद बढ़ गया, जिसमें युवक को दबंगों द्वारा सड़क पर पीटा गया. फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है.