उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने सरेआम की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

बलिया जिले में सीओ सिटी आवास के ठीक सामने एक युवक को सड़क पर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है.

ballia beating youth viral video
बलिया में सीओ सिटी के आवास के सामने युवक की पिटाई.

By

Published : Feb 26, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 6:24 PM IST

बलिया :अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बलिया पुलिस भले ही अपराध पर नकेल कसने की बात कर रही हो, लेकिन जनपद में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शुक्रवार को सीओ सिटी आवास के ठीक सामने देखने को मिला, जहां पर एक युवक को कुछ दबंगों द्वारा सड़क पर सरेआम पीटा जा रहा था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई.

सबसे बड़ी बात यह है कि आज के समय में अपराधियों को पुलिस से थोड़ा भी भय नहीं है. क्योंकि पीड़ित युवक खेजूरी थाने का फ्लावर बताया जा रहा है, जो किसी काम से बलिया शहर आया हुआ था. उसका ई-रिक्शा चालक से किराए के लेनदेन में वाद विवाद बढ़ गया, जिसमें युवक को दबंगों द्वारा सड़क पर पीटा गया. फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है.

बलिया: पुलिस ने 20 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि रिक्शा किराए को लेकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details