बलिया: जिले के रसड़ा मुंसफी तिराहे पर सोमवार को फुटपाथ दुकानदार व ग्राहक के बीच मोलभाव को लेकर विवाद हो गया. विवाद के चलते ग्राहक ने दुकानदार का कान काट लिया. इस दौरान आसपास के लोग घायल दुकानदार को आनन-फानन में रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए. जहां डाक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. फिलहाल घायल दुकानदार के परिजनों की तरफ से दी गई नामजद तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि जिले के रसड़ा थानाक्षेत्र की है. यहां मूसंफी तिराहा स्थित स्थानीय बाजार पर सुबह आश्चर्य जनक घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि पुरानी कोट मोहल्ला निवासी मोहम्मद आरिफ फुटपाथ पर रेडीमेड कपड़े बेचते हैं. गाजीपुर जिले के चौथीबाह गांव के मनोज कुमार गोंड सुबह उसके दुकान पर पहुंचा. इसके बाद कपड़े खरीदने के लिये मोल-भाव शुरू हुआ.
इसी बीच दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए ग्राहक मनोज ने दुकानदार पर हमला कर दिया और उसके बांए कान को दांत से काट लिया. इससे दुकानदार बुरी तरह लहूलुहान हो गया. घटना में दुकानदार की हालत गंभीर हो गई तो जिला अस्पतालके डाक्टरों ने उसे वाराणसी के लिये रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया.