उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में उड़ी लॉकडाउन के आदेशों की धज्जियां, बाजारों में उमड़ी भीड़

सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी बलिया जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन देखने को मिला है. दरअसल, शुक्रवार को नगरा बाजार में तमाम दुकानों पर लंबी कतारें देखने को मिली.

lockdown in balia.
लॉकडाउन का उल्लंघन.

By

Published : Mar 27, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाःप्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में लॉकडाउन का असर देखने को नहीं मिल रहा है. तमाम हिदायतों के बाद भी शुक्रवार को दुकानों पर लोगों को जमावड़ा देखने को मिला, जिस वजह से कई जिंदगियां खतरे में पड़ रही हैं.

लोगों से घरों में रहने की अपील
दरअसल, कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया था, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. बलिया प्रशासन ने भी लोगों से घरों में रहने की अपील की थी, लेकिन इस अपील का लोगों पर फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है.

इसे भी पढ़ें-बलिया में बच्चों ने कुछ इस तरह से लॉकडाउन तोड़ने वालों को दिया संदेश

दुकानों पर लंबी कतारें
शुक्रवार को एक बार फिर नगरा बाजार में तमाम दुकानों पर लंबी कतारें देखने को मिली, जबकि प्रशासन ने साफ हिदायत दी है कि दुकान पर एक व्यक्ति से ज्यादा नहीं होना चाहिए. ऐसे में देखा जाए तो लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं.

देशभर में 700 से ज्यादा मामले आए सामने
आपको बता दें कि देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार शाम तक देशभर में 700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details