उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: लगातार बारिश से फसलें हुईं बर्बाद, ग्रामीणों के सामने अन्न का संकट

पिछले दिनों हुई बारिश के कारण यूपी के बलिया जिले के चिलकहर विकासखंड के हजौली ग्राम सभा में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिसकी वजह से यहां के ग्रामीणों के सामने अन्न का संकट उत्पन्न हो गया है.

लगातार बारिश से फसलें बर्बाद हो गईं.
लगातार बारिश से फसलें बर्बाद हो गईं.

By

Published : Oct 9, 2020, 4:51 PM IST

बलिया:जिले के चिलकहर विकासखंड के हजौली ग्राम सभा में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण ग्रामीणों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. सड़कों पर जलजमाव के कारण सभी संपर्क मार्ग टूट गए हैं. फसलों को हुए नुकसान के कारण ग्रामीणों के सामने अन्न का संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विभाग के संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

घरों में जल जमाव होने के कारण ग्रामीण खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर ग्रामीण

ग्राम सभा हजौली के ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं. घरों से बाहर जाने के लिए सभी संपर्क मार्ग टूट गए हैं. फसल बर्बाद होने से उनके सामने अन्न का संकट उत्पन्न हो गया है. घरों में जल जमाव होने के कारण वे अपने बच्चों के साथ सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभाग के संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन विभाग के संबंधित अधिकारी उनकी दुर्दशा देखने तक नहीं पहुंचे.

ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि 3 महीने तक कोरोना काल में घरों पर रहने के कारण उनकी नौकरी छूट गई. खेती में जो लागत लगी थी, वह भी बारिश के कारण बर्बाद हो गई. इस कारण से उनके सामने परिवार के भरण पोषण की चिंता बनी हुई है. धान, मक्का, अरहर, मूंगफली, तील आदि फसलें बर्बाद हो गई. इस संबंध में उप जिला अधिकारी रसड़ा मोती लाल यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details