बलिया: पुराने विवाद को लेकर 20-25 लोगों ने लाठी, डंडे, असलहा और चाकुओं से लैश होकर दो युवकों पर हमला कर दिया. इस दौरान चाकुओं से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी. जबकि दूसरे युवक को गंभीर रूप से घायल कर हमलावर फरार हो गए. घटना गंडवार थाना क्षेत्र के चिलकहर रेलवे स्टेशन के पास की है.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने रसड़ा-बलिया स्टेट हाईवे की सड़क पर आ गए और हमलावरों को गिरफ्तार करने और थानेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर एसपी भारी फोर्स के साथ पहुंचे और लोगों को समझ बुझाकर किसी तरह 4 घण्टे बाद सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस इस मामले में परिजनों से प्राप्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर लगभग 25 लोग हथियारों से लैश होकर मोटरसाइकि से चिलकहर गांव पहुंचे. इसके बाद पुराने विवाद को लेकर कहासुनी के बाद बदमाशों ने संदीप राम उर्फ लड्डू और विकास पर हमला कर दिया. बदमाशों ने संदीप को चाकुओं से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया.