बलिया :जिले के कोतवाली थाने के विजयीपुर निवासी युवक ट्यूशन पढ़ाने के लिए लोगों के घरों में जाता था. इस दौरान चोरी-छिपे महिलाओं और किशोरियों के अश्लील वीडियो बना लेता था. इसके बाद वीडियो के जरिए वह उन्हें ब्लैकमेल करता था. आरोपी ने एक महिला के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे. महिला और किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
अश्लील वीडियो से करता था ब्लैकमेल :एक महिला ने विजयीपुर निवासी मनीष पांडे के खिलाफ तहरीर दी थी. आरोप लगाया था कि मनीष ने ट्यूशन पढ़ाने आने के दौरान नहाते समय उसका वीडियो बना लिया था. इसके बाद ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. इस घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और घरवालों को भेजने की धमकी देकर एटीएम कार्ड लेकर 15 लाख रुपए भी निकाल लिए. इस पैसे से उसने दो-तीन गाड़ियां भी खरीद ली.
मोबाइल में मिले कई महिलाओं के वीडियो :महिला ने आरोप लगाया कि गाड़ी की किस्त जमा करने के नाम पर भी मनीष हर महीने 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था, रुपये न देने पर मारपीट व अश्लील विडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था. इससे परेशान होकर शिकायत करनी पड़ी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मनीष को माल्देपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. उसकी मोबाइल में कई महिलाओं व किशोरियों के अश्लील वीडियो व फोटो मिले हैं. कड़ाई से पूछताछ में मनीष ने बताया कि वह कोचिंग पढ़ाने के दौरान घर की महिलाओं के नहाते व कपड़ा बदलते समय वीडियो बना लेता था. इसके बाद इसे वायरल करने की धमकी देकर उनका शारीरिक शोषण कर पैसे भी वसूलता था.
कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला व एक नाबालिग किशोरी की शिकायत पर पास्को एक्ट के धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें :बलिया में कंपनी खोलकर दुकानदारों से 6 करोड़ ठगने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार