बलिया : जिले के माल गोदाम रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम को पिछले महीने कुछ बदमाशों ने हैक करने की कोशिश की थी. वे मशीन को हैक कर रुपये निकालना चाहते थे, लेकिन असफल रहने पर एटीएम को तोड़ने की कोशिश की थी. इसके बाद बूथ में लगा अलार्म बजने पर वे भाग गए थे. बैंक के मैनेजर ने मामले में तहरीर दी थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. मंगलवार को तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए.
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि माल गोदाम रोड पर यूनियन बैंक का एक एटीएम है. बैंक मैनेजर ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 30 जून को चेहरे पर नकाब और चश्मा लगाकर एक युवक एटीएम बूथ में दाखिल हुआ. इससे बाद उसने एटीएम को हैक करने की कोशिश की. असफल रहने पर तोड़फोड़ भी की. सतर्कता अलार्म बजने पर आरोपी भाग गए. एएसपी ने बताया कि मामले पुलिस और स्वाट टीम मामले की जांच कर रही थी.