उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकाब पहन एटीएम को हैक करने का प्रयास, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - बलिया में एटीएम हैक कर चोरी का प्रयास

बलिया में चेहरे पर नकाब लगाकर कुछ बदमाशों ने एटीएम को हैक (Attempt to hack ATM in Ballia) करने का प्रयास किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को दबोच लिया.

पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया है.
पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया है.

By

Published : Jul 11, 2023, 10:43 PM IST

पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया है.

बलिया : जिले के माल गोदाम रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम को पिछले महीने कुछ बदमाशों ने हैक करने की कोशिश की थी. वे मशीन को हैक कर रुपये निकालना चाहते थे, लेकिन असफल रहने पर एटीएम को तोड़ने की कोशिश की थी. इसके बाद बूथ में लगा अलार्म बजने पर वे भाग गए थे. बैंक के मैनेजर ने मामले में तहरीर दी थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. मंगलवार को तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए.

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि माल गोदाम रोड पर यूनियन बैंक का एक एटीएम है. बैंक मैनेजर ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 30 जून को चेहरे पर नकाब और चश्मा लगाकर एक युवक एटीएम बूथ में दाखिल हुआ. इससे बाद उसने एटीएम को हैक करने की कोशिश की. असफल रहने पर तोड़फोड़ भी की. सतर्कता अलार्म बजने पर आरोपी भाग गए. एएसपी ने बताया कि मामले पुलिस और स्वाट टीम मामले की जांच कर रही थी.

यह भी पढ़ें :बलिया में कंपनी खोलकर दुकानदारों से 6 करोड़ ठगने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की हरकत कैद हो गई थी. तीन आरोपी बाइक से आए थे. दो आरोपी बाइक लेकर बाहर खड़े रहे जबकि मुख्य आरोपी मनीष कुमार पांडे एटीएम बूथ के अंदर आकर मशीन को हैक करने का प्रयास करने लगा. इसमें असफल रहने पर तोड़ने की कोशिश की. अलार्म बजने पर सभी भाग गए थे. मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों के पास से नकाब, हथौड़ा, मोबाइल, चश्मा आदि बरामद किए गए हैं. तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें :घरों में ट्यूशन पढ़ाने के बहाने महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाता था युवक, पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details