बलिया: नगरा धाना क्षेत्र में मंगलावार को 6 साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.
नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 साल के बच्चे के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा बगीचे में ले जाकर कुर्कम करने का मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन फानन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. नगरा थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते एक दिन पहले मंगलवार को थाना क्षेत्र के एक गांव से नबालिग बच्चे के साथ कुकर्म करने के मामले की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को सलेमपुर चट्टी के आगे नहर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.