बलिया :घोसी विधानसभा उप चुनाव में सपा की जीत व भाजपा- सुभासपा के गठबंधन प्रत्याशी की हार के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणी की जा रही है. बलिया में एक युवक ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और यादव समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो तस्वीरों को जोड़कर युवक ने की टिप्पणी :सिकंदरपुर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बताया कि थाना मनियर इलाके के एक युवक रामधनी कुमार राजभर ने डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी की थी. श्याम यादव नाम के युवक ने ट्वीट कर पुलिस से इसकी शिकायत की थी. बताया था कि युवक ने डिंपल यादव की तस्वीर को ओमप्रकाश राजभर के साथ जोड़कर अभद्र टिप्पणी की है. मामले में आरोपी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.