उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर युवक ने की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज - डिंपल यादव पर टिप्पणी में मुकदमा

बलिया में पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी (dimple yadav comment lawsuit) कर दी थी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बलिया
बलिया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 10:40 PM IST

बलिया :घोसी विधानसभा उप चुनाव में सपा की जीत व भाजपा- सुभासपा के गठबंधन प्रत्याशी की हार के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणी की जा रही है. बलिया में एक युवक ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और यादव समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो तस्वीरों को जोड़कर युवक ने की टिप्पणी :सिकंदरपुर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बताया कि थाना मनियर इलाके के एक युवक रामधनी कुमार राजभर ने डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी की थी. श्याम यादव नाम के युवक ने ट्वीट कर पुलिस से इसकी शिकायत की थी. बताया था कि युवक ने डिंपल यादव की तस्वीर को ओमप्रकाश राजभर के साथ जोड़कर अभद्र टिप्पणी की है. मामले में आरोपी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

युवक के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस :शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर भी किया था. इससे यादव समाज की भावनाएं आहत हुईं हैं. सिकंदरपुर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लिया. मनियर थाने पर आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. युवक का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :सोनिया गांधी, डिंपल यादव, सुप्रिया सुले के खिलाफ उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है भाजपा

डिंपल यादव को वोट देने की इस गांव को मिली ये सजा, ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details