बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां बैरिया थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. इसके साथ ही किशोरी को मेडिकल जांच के लिए बलिया जिला अस्पताल भेज दिया है.
बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने 4 अक्टूबर को पुलिस को बताया कि 2 अक्टूबर को उसकी 17 वर्षीय पुत्री घर में थी. इसी दौरान गांव निवासी सालिक सिंह उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर बाहर लेकर चला गया. इसी दौरान सालिक के साथ दीपक यादव नाम का लड़का भी साथ आ गया. दोनों युवकों ने उसकी पुत्री के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. यहां उसकी हालत खराब होने पर दोनों उसकी को इलाज के लिए सोनबरसा सीएचसी ले गए. यहां से उसकी पुत्री को लेकर बलिया जिला अस्पतला लेकर गए. 3 अक्टूबर को दोनों आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए. 3 अक्टूबर को घर पहुंची किशोरी ने आपबीती सुनाई. जहां गांव के आरोपियों से पूछने पर उसे गाली-गलौज करते हुए वहां से भगा दिया गया.