उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े युवक की हत्या मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, 3 आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को नौकरी और मुआवजा देने का ऐलान

उत्तर प्रदेश के बलिया में दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या के मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 3 को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 5:32 PM IST

बलिया में युवक की हत्या.

बलियाःजिले में शुक्रवार को दिन दहाड़े दलित पूर्व प्रधान के बेटे को चाकू से गोदकर हत्या मामले में गडवार इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह को एसपी ने तत्काल सस्पेंड कर दिया है. वहीं, मृतक संदीप राम के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है. गडवार के नए थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि आरोपयिों से पूछताछ चल रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगातार दबिश दे रही है.

12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि गडवार थाना क्षेत्र के चिलकहर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को आपसी विवाद में मारपीट हो गई. 12 से अधिक लोगों ने संदीप राम और विकास कुमार को चाकू से गोदकर घायल कर दिया था. दोनों को अवस्था में स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर ले गया. जहां चिकित्सकों ने संदीप राम को मृत्यु घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल विकास कुमार को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने भी गंभीर स्थिति देखते हुए तुरंत वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

परिजनों और ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर लगाया था जाम
वहीं, दूसरी तरफ जानकारी होने पर संदीप कुमार के परिजन के साथ सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित होकर शव को लखनऊ-बलिया मार्ग चिलकहर चट्टी पर रखकर बदमाशों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी और लापरवाह इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करते हुए उचित मुआवजा की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही एसपी एस आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकार एस एन वैभव पांडे के साथ कई थाने की फोर्स और पीएसी मौके पर पुंहच गई. परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर लगभग 5 से 6 घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे देर शाम रसडा उपजिलाधिकारी शारदानंद ने परिजनों से बातचीत कर उचित कार्रवाई और मुआजा का आश्वसन देकर जाम को खुलवाया.

मृतक के पत्नी को नौकरी और मुआवजा देने का आश्वासन
रसडा उपजिलाधिकारी शारदानंद ने बताया कि परिजनों की मांग पर मृतक संदीप की पत्नी को नगर पालिका में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी नियुक्त करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री सहायता राशि के तहत मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के ठोस आश्वासन के बाद पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनात है.जानकारी के अनुसार मृतक संदीप कुमार कुछ दिन पहले हत्या के आरोप में जेल जमानत पर छूटा हुआ था. स्थानीय लोगों के अनुसार वर्चस्व को लेकर काफी समय से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है.

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित
एसपी एस आनंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सुपर्द कर दिया जायेगा. परिजनों के दिये गये तहरीर के आधार 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों को गठन कर दिया गया है. टीमें लगातार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें-दिनदहाड़े बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर की एक युवक की हत्या, दूसरा गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details