बलियाःजिले में शुक्रवार को दिन दहाड़े दलित पूर्व प्रधान के बेटे को चाकू से गोदकर हत्या मामले में गडवार इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह को एसपी ने तत्काल सस्पेंड कर दिया है. वहीं, मृतक संदीप राम के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है. गडवार के नए थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि आरोपयिों से पूछताछ चल रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगातार दबिश दे रही है.
12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि गडवार थाना क्षेत्र के चिलकहर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को आपसी विवाद में मारपीट हो गई. 12 से अधिक लोगों ने संदीप राम और विकास कुमार को चाकू से गोदकर घायल कर दिया था. दोनों को अवस्था में स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर ले गया. जहां चिकित्सकों ने संदीप राम को मृत्यु घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल विकास कुमार को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने भी गंभीर स्थिति देखते हुए तुरंत वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
परिजनों और ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर लगाया था जाम
वहीं, दूसरी तरफ जानकारी होने पर संदीप कुमार के परिजन के साथ सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित होकर शव को लखनऊ-बलिया मार्ग चिलकहर चट्टी पर रखकर बदमाशों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी और लापरवाह इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करते हुए उचित मुआवजा की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही एसपी एस आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकार एस एन वैभव पांडे के साथ कई थाने की फोर्स और पीएसी मौके पर पुंहच गई. परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर लगभग 5 से 6 घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे देर शाम रसडा उपजिलाधिकारी शारदानंद ने परिजनों से बातचीत कर उचित कार्रवाई और मुआजा का आश्वसन देकर जाम को खुलवाया.