बलिया: शहर कोतवाली क्षेत्र के परमन्दापुर गांव में शुक्रवार की देर रात करीब 9 बजे बदमाशों ने वीना श्रीवास्तव (82) की हत्या कर लूटपाट की. बदमाश मृतक महिला का चैन, लॉकेट, अंगूठी, कान की बाली समेत अन्य आभूषण लेकर फरार हो गए. इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जा रहा है कि वीना श्रीवास्तव बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा की मूल निवासी थी. उनके पति केदार श्रीवास्तव रेलवे में काम करते थे, जिनका 2005 में निधन हो गया था. वीना श्रीवास्तव परमन्दापुर में दो दशक से भी अधिक समय से आवास बनाकर रह रही थीं. वृद्ध महिला घर पर अकेली रहती थी. उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा सोनू कुमार श्रीवास्तव कानपुर नगर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है, जबकि छोटा बेटा आनंद कुमार श्रीवास्तव मुंबई में चीफ कंट्रोल ऑफिसर के पद पर रेलवे में तैनात है. वहीं एक बेटी स्मिता श्रीवास्तव है, जिसकी शादी हो चुकी है.