उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंस्पेक्टर की मां की हत्या करने के बाद बदमाश लूट ले गए आभूषण - पुलिस अधिक्षक एस आनंद

बलिया में घर में अकेली रह रही इंस्पेक्टर की मां की बदमाशों ने हत्या कर दी. इसके बाद बदमाश महिला के आभूषण लूटकर ले गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
इंस्पेक्टर की मां की हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 5:30 PM IST

पुलिस अधिक्षक एस आंनद ने दी जानकारी

बलिया: शहर कोतवाली क्षेत्र के परमन्दापुर गांव में शुक्रवार की देर रात करीब 9 बजे बदमाशों ने वीना श्रीवास्तव (82) की हत्या कर लूटपाट की. बदमाश मृतक महिला का चैन, लॉकेट, अंगूठी, कान की बाली समेत अन्य आभूषण लेकर फरार हो गए. इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि वीना श्रीवास्तव बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा की मूल निवासी थी. उनके पति केदार श्रीवास्तव रेलवे में काम करते थे, जिनका 2005 में निधन हो गया था. वीना श्रीवास्तव परमन्दापुर में दो दशक से भी अधिक समय से आवास बनाकर रह रही थीं. वृद्ध महिला घर पर अकेली रहती थी. उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा सोनू कुमार श्रीवास्तव कानपुर नगर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है, जबकि छोटा बेटा आनंद कुमार श्रीवास्तव मुंबई में चीफ कंट्रोल ऑफिसर के पद पर रेलवे में तैनात है. वहीं एक बेटी स्मिता श्रीवास्तव है, जिसकी शादी हो चुकी है.

इसे भी पढ़े-बीमार पत्नी ने गंदा किया बिस्तर तो पति ने पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आसपास के लोगों ने वृद्ध महिला के बड़े बेटे सोनू श्रीवास्तव को फोन से घटना की जानकारी दी. इसके बाद बड़ा बेटा अपनी पत्नी के साथ तुरंत घर पहुंचा. उधर पुलिस अधीक्षक एस आनंद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पुलिस अधिक्षक एस आनंद ने बताया कि वारदात की जांच के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस 8 लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या से पहले बदमाशों से छीना झपटी हुई है. इसी दौरान महिला के सिर पर चोट लगी और मौत हो गई. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.

यह भी पढ़े-आगरा में महिला मित्र की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल करने पर छात्र की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details