उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की गला काटकर हत्या, कुएं में फेंका शव, भाई से चल रहा था विवाद - युवक की गला काटकर हत्या

बलिया में एक युवक की गला काटकर (murder of young man slitting throat) निर्मम हत्या कर दी गई. युवक का शव कुएं में पड़ा मिला. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
युवक की गला काट कर निर्मम हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 4:42 PM IST


बलिया: गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया खुर्द गांव में रविवार की तड़के कुएं में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

गडवार थानाध्यक्ष संजय शुक्ला ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सिकरिया खुर्द गांव निवासी बब्लू पासवान (35 ) पुत्र बिन्दापति उर्फ चेथरु का गला काटकर हत्या कर दी गई. उसकी लाश कुएं में फेंक दी गई. आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या के बाद शव को प्लानिंग के तहत कुएं में फेंका गया. हत्यारे ने शव कि ठिकाने लगाने के प्रयास में ऐसा किया. मृतक के गले पर चाकू के निशान मिले थे. पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़े-सीतापुर में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद और अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी भी पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. इस बारे में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि युवक की गला काटकर हत्या की गई है. परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. युवक देवरिया जिले में गाड़ी चलाता था. कभी कभार ही वह घर पर आता था. किसी बात को लेकर उसका अपने भाई सोनू से विवाद चल रहा था. सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.

यह भी पढ़े-साढ़े चार साल की दिव्यांग बेटी को जिंदा तालाब में फेंककर निर्दयी पिता ने कर दी हत्या, 4 दिन बाद गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details