बलिया:जनपद के बेल्थरा दूरसंचार केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल और जिला अधिकारी के आदेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आदेश जारी किया था. वहीं लोग इन नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग सुबह से शाम तक यहां खड़े रहते हैं.
सरकार के द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के लिए मुहिम चलाई जा रही है, लेकिन बेल्थरा दूरसंचार केंद्र पर इस मुहिम का कोई असर नहीं दिखता. आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग यहां रोज ही भीड़ लगाए दिखते हैं. यहां मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चों के नामकरण के लिए आधार कार्ड की सख्त आवश्यकता है. आधार कार्ड के अभाव में हमारे बच्चों का नामकरण नहीं हो रहा है. इसलिए हम लोग लगातार यहां पर कई दिनों से लाइन लगा रहे हैं.
बलिया: बेल्थरा दूरसंचार केंद्र पर नहीं हो रहा कोविड प्रोटोकॉल का पालन
यूपी के बलिया में बेल्थरा दूरसंचार केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लोग खूब भीड़ लगा रहे हैं. सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं.
नहीं हो रहा कोविड प्रोटोकॉल का पालन
वहीं इन लोगों ने यह भी बताया कि दूरसंचार केंद्र द्वारा हमें किसी प्रकार की सामाजिक दूरी की बात नहीं बताई गई. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मास्क लगाने के निर्देश भी नहीं दिए गए.
मैं लोगों को लगातार सोशल दूरी बनाने का निर्देश दे रहा हूं, लेकिन लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. मेरे द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय चौकी प्रभारी से भी की गई है.
लाल बहादुर यादव, सहायक प्रबंधक, दूरसंचार केंद्र