बलियाःजनपद में टीवी चैनल के पत्रकार की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद एसपी खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने फेफना थाना प्रभारी की लापरवाही को देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिले मेंपत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद मृतक के परिजन मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. मृतक के पिता विनोद सिंह ने अपनी बहू के लिए नौकरी और बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार से मदद करने की मांग भी की है.
मृतक रतन के चचेरे भाई अभिषेक सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले हमारे एक और बड़े भाई सुतीक्षण सिंह उर्फ भोला की जान चली गई थी. जिसके बाद रतन भैया ने जिला प्रशासन से शस्त्र लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था. सारी फॉर्मेलिटी भी पूरी हो गई थी और लाइसेंस की फाइल तत्कालीन जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत के पास पहुंच चुकी थी, लेकिन उन्होंने फाइल पर दस्तखत नहीं किए.
इस दौरान मुझे, मेरे भाई सीपू सिंह और बड़े भैया रतन सिंह पर भी जान से मारने की साजिश की गई. जिसके बाद रतन भैया ने फिर से पैरवी कर लाइसेंस की फाइल पर दस्तखत कराने की कोशिश की, लेकिन तब भी जिलाधिकारी द्वारा लाइसेंस फाइल पर साइन नहीं किया गया.
यदि जिलाधिकारी द्वारा लाइसेंस जारी कर दिया गया होता, तो शायद आज यह घटना नहीं होती और हमारा भाई हमारे साथ होता. जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से मेरे भाई की जान चली गई.