बलिया: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत - बलिया में सड़क हादसा
यूपी के बलिया में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं बहु का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिन ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बलिया: जिले के मनियर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मार्ग की घटना है. बुधवार देर रात तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बहु को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. उपचार के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया, जबकि बहु का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
देर रात हुई घटना
घटना बुधवार देर रात की है. अशोक राजभर अपनी पत्नी सुमित्रा देवी और बहु रामुनि देवी के साथ घर के बाहर खड़े थे. तभी पटखौली गांव की ओर से एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीनों को रौंद दिया. घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
तीनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. मगर तब तक अधिक खून बह जाने के कारण अशोक राजभर की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में लोगों ने सास और बहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सुमित्रा देवी ने भी दम तोड़ दिया, जबकि बहु रामुनि देवी का इलाज किया जा रहा है.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची मनियर थाना की पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर स्कार्पियो चालक और गाड़ी की तलाश में जुट गई है.