उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान - बलिया छपरा रेल ट्रैक पर हादसा

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में रविवार को प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान राजन सिंह के रूप में हुई है, वहीं अभी युवती की पहचान नहीं हो सकी है.

etv bharat
ट्रेन की पटरी पर मौत

By

Published : Aug 30, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाः जिले के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमाबाद गांव के सामने बलिया-छपरा रेल ट्रैक पर प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. दोनों ने किसी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार युवक की पहचान राजन सिंह के रूप में हुई, जबकि युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

रविवार को बलिया-छपरा रेल ट्रैक पर बैरिया थाना इलाके में दो शव क्षत-विक्षत मिलने से हड़कंप मच गया. बैरिया थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और शवों को ट्रैक से हटाकर सुरेमनपुर स्टेशन के पास ले गए. पुलिस दोनों मृतकों की शिनाख्त करने में जुट गई. इस दौरान मृत युवक की शिनाख्त राजन कुमार सिंह के रूप में हुई जो इब्राहिमाबाद का रहने वाला था.

थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के कई गांवों के लोगों को बुलाया गया है. जिससे मृतका की पहचान हो पाए. पुलिस ने राजन के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.

बड़े भाई के मोबाइल पर व्हाट्सएप कर लिखा था बाय बाय
पुलिस ने मृत राजन सिंह के परिजनों से पूछताछ की, जिसके बाद इस बात का पता चला कि मृतक ने घर से निकलने से पहले अपने बड़े भाई को व्हाट्सएप के माध्यम से बाय-बाय भी लिखा था. जिसके बाद उसने अपना खुद का मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था. फिलहाल इस आत्महत्या के पीछे क्या वजह है. पुलिस इसकी भी जांच में जुट गई है. पुलिस शुरुआती तौर पर मृतका की शिनाख्त की पुरजोर कोशिश कर रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details