उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फूलों की खेती पर पड़ रहा लॉकडाउन का असर

यूपी के बलिया में लॉकडाउन का असर फूलों की खेती करने वाले किसानों पर भी पड़ा है. लॉकडाउन की वजह से उनका फूलों की व्यापार भी ठप पड़ गया है.

lockdown in ballia
फूलों की खेती पर पड़ रहा लॉकडाउन का असर

By

Published : Apr 10, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन का असर फूलों की खेती करने वाले किसानों पर भी दिखाई दे रहा है. फूलों की खेती करने वाले किसानों की बात करे तो इनके सामने तो अब भुखमरी की स्थिति आ चुकी है.

जिस समय नवरात्रि में फूलों की सबसे ज्यादे मांग होती है वह लॉक डाउन में निकल गया. फूलों की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि इस बार शादी विवाह के अधिक मुहुर्त थे. ज्यादा मुहुर्त होने की वजह से लाखों रुपये बैंक से लोन लेकर कई प्रकार के फूलों की खेती की गई. लेकिन सब कुछ बन्द होने के कारण अब न ही इसे कोई ले जाने वाला है और न ही इसे कोई खरीदने वाला है.

लॉकडाउन के कारण सारे फूल मुरझा चुके हैं और लाखों का नुकसान हुआ है. लॉकडाउन की वजह से फूलों का व्यापार बन्द है जिसके कारण बैंक से लिया गए कर्ज ने संकट में डाल दिया है. किसानों ने खुद को इस संकट से निकालने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details