बलिया: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन का असर फूलों की खेती करने वाले किसानों पर भी दिखाई दे रहा है. फूलों की खेती करने वाले किसानों की बात करे तो इनके सामने तो अब भुखमरी की स्थिति आ चुकी है.
फूलों की खेती पर पड़ रहा लॉकडाउन का असर
यूपी के बलिया में लॉकडाउन का असर फूलों की खेती करने वाले किसानों पर भी पड़ा है. लॉकडाउन की वजह से उनका फूलों की व्यापार भी ठप पड़ गया है.
जिस समय नवरात्रि में फूलों की सबसे ज्यादे मांग होती है वह लॉक डाउन में निकल गया. फूलों की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि इस बार शादी विवाह के अधिक मुहुर्त थे. ज्यादा मुहुर्त होने की वजह से लाखों रुपये बैंक से लोन लेकर कई प्रकार के फूलों की खेती की गई. लेकिन सब कुछ बन्द होने के कारण अब न ही इसे कोई ले जाने वाला है और न ही इसे कोई खरीदने वाला है.
लॉकडाउन के कारण सारे फूल मुरझा चुके हैं और लाखों का नुकसान हुआ है. लॉकडाउन की वजह से फूलों का व्यापार बन्द है जिसके कारण बैंक से लिया गए कर्ज ने संकट में डाल दिया है. किसानों ने खुद को इस संकट से निकालने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है.