बलिया:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है. भारत में भी लगातार इसके मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जनपद में अब तक कोरोना का कोई पॉजिटिव केस सामने न आना, जिला प्रशासन के लिए राहत की खबर है.
कोरोना वायरस: बलिया में 421 में 342 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 79 की रिपोर्ट आना बाकी - बलिया में लॉकडाउन
यूपी के बलिया में कोविड-19 की रोकथाम के लिए 24 अप्रैल तक 421 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 342 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 79 की रिपोर्ट आना बाकी है. प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतते हुए बलिया के सीमावर्ती जिलों के साथ बिहार प्रांत की सीमा को भी सील कर दिया है.
लॉकडाउन के 1 महीने पूरे हो जाने तक जिला प्रशासन द्वारा 421 लोगों के सैंपल लेकर वाराणसी जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 342 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. शेष 79 की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके मिश्रा के अनुसार जो भी संदिग्ध व्यक्ति आ रहा है, उसका सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा जा रहा है. अब तक जो भी रिपोर्ट आई है, वह जिले के लिए अच्छी खबर है. जिला प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कटिबद्ध है. पुलिस प्रशासन के सहयोग से लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. जिससे इस वैश्विक महामारी के मरीजों की संख्या बढ़ने से रोका जाए.