उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोरोना गाइडलाइन्स का नहीं हो रहा पालन - corona rules broken

बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऑटो, रिक्शा चालक वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर चल रहे हैं.

ऑटो रिक्शा में बैठे यात्री.
ऑटो रिक्शा में बैठे यात्री.

By

Published : Dec 12, 2020, 4:33 PM IST

बलिया: जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्यारेलाल चौराहे पर ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौन नजर आ रहे हैं.

कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए 'दो गज दूरी, मास्क जरूरी' 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' का संदेश दिया जा रहा है. वहीं जनपद बलिया के ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा इस नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दरअसल यहां एक ऑटो में 16-20 सवारियां बैठाई जा रही हैं. इसके साथ ही लोगों से ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा मनमाने तरीके से किराया भी वसूल किया जा रहा है. इस ओर स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. स्थानीय प्रशासन द्वारा ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details