उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: एल-1 हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित बहनों से बंधवाई राखी - यूपी की खबरें

बलिया के बसंतपुर में बनाए गए कोरोना केयर सेंटर पर महिला मरीजों ने डॉक्टरों और अन्य हॉस्पिटल स्टाफ को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. कोरोना वायरस की वजह से अपने घर न जा सकने वाले कोरोना वॉरियर्स और पेशेंट इस तरह के रक्षाबंधन मनाए जाने से काफी खुश दिखे.

Ballia news
बलिया समाचार.

By

Published : Aug 3, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: एल-1 फैसिलिटी हॉस्पिटल बसंतपुर में कोरोना की जंग लड़ रहे मरीजों ने हॉस्पिटल में ही राखी का पर्व मनाया. यहां उनके भाई के रूप में डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ ने अपनी कलाई पर राखी बंधवाई. बसंतपुर सीएचसी को एल-1 फैसिलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर उनका इलाज किया जाता है.

रक्षाबंधन के दिन बसंतपुर एल-1 फैसिलिटी हॉस्पिटल में इलाज करा रही मरीजों ने रक्षाबन्धन को यादगार बनाया. इन मरीजों से चिकित्सकों और अस्पताल में काम कर रहे अन्य कोरोना वारियर्स ने राखी बंधवाई. चिकित्सकों को राखी बांधकर यह महिलाएं काफी खुश नजर आ रहीं थीं. चिकित्सकों ने राखी बांधने के बाद बहनों को कोरोना से बचाव के लिए उपाय भी बताए.

पीपीई किट में मौजूद चिकित्सक बहनों से राखी बनवाने के बाद सेल्फी भी ली. पेशेंट के साथ उनके छोटे बच्चों को भी कोरोना वारियर्स चिकित्सकों ने दुलार किया. बसंतपुर L1 हॉस्पिटल में एसीएमओ डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने बताया कोरोना काल में हम लोग अपने घर नहीं जा सकते. इस वजह से हमारी कलाई सूनी रह जाती.

वहीं अस्पताल में इलाज करा रही कुछ बहनें, जो अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध सकती थीं. इस वजह से हम लोगों ने यहीं पर रक्षाबंधन का पर्व मनाने का निर्णय किया. हम लोगों को अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करना है, जिसके लिए खुश रहना सबसे जरूरी है. आज इस हॉस्पिटल में राखी के पर्व को मनाकर हम लोगों को जो खुशी हुई, उसका कोई ठिकाना नहीं रहा. पूरी जिंदगी हम लोग इस राखी के पर्व को नहीं भुला सकते.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details