बलियाः देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीच बलिया जिले में L1 फैसिलिटी हॉस्पिटल से कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज फरार हो गया. इस व्यक्ति के फरार होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. वहीं अब फरार व्याक्ति ने मुख्यमंत्री योगी को संबोधित एक वीडियो जारी किया है. वह अपने ऊपर जान का खतरा बताते हुए फरार होने की बात कह रहा है. उसका कहना है कि वह नियम के अनुसार क्वारंटाइन है.
बलियाः अस्पताल से फरार कोरोना मरीज ने जारी किया वीडियो, खूब हो रहा वायरल
बलिया जिले के एल-1 सीएचसी बसन्तपुर अस्पताल से रविवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज फरार हो गया. काफी देर खोजबीन करने के बाद भी वह पकड़ में नही आ सका. फरार मरीज ने अब अपना एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है.
बाउंड्रीवाल फांदकर हुआ फरार
रेवती नगर पंचायत के वार्ड 14 से पॉजिटिव पाए गए इस शख्श को 2 जुलाई को क्वारंटाइन सेंटर में लाया गया था. जहां पर गंदगी, साफ-सफाई न होना, गर्म पानी और सही खाना न मिलने की शिकायत को लेकर उसने आवाज उठाई थी. अधिकारियों ने मामले की छानबीन की. सीएमओ ने उसके बेहतर इलाज के लिए उसे आजमगढ़ भेजने के लिए एंबुलेंस को सीएससी बसंतपुर भेजा, जिसकी भनक लगते ही कोरोना संक्रमित व्याक्ति मौके का फायदा उठाकर सीएचसी के बाउंड्री वॉल को फांदकर फरार हो गया.
जान का बताया खतरा
फरार होने के बाद संक्रमित व्याक्ति ने अपना वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर व्यवस्था ठीक नहीं है. मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं. यहां आवाज उठाने पर मेरी हत्या की साजिश की जा रही है. मुझे आजमगढ़ भेजा जा रहा है, इसलिए मैं यहां से जा रहा हूं. 15 दिन तक अकेले एकांतवास में रहूंगा फिर सबके सामने आऊंगा. जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही ने बताया कि कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति L1 हॉस्पिटल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. उसका मोबाइल भी बंद जा रहा है. जल्दी ही उसे पकड़कर वापस लाया जाएगा.