बलिया:जनपद के फेफना विधानसभा से सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के बेटे और कोतवाल के बीच पुलिस पिकेट के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों में जमकर कहासुनी भी हुई.
दरअसल, फेफना विधानसभा से सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के बेटे ने अपनी लग्जरी गाड़ी पुलिस पिकेट के सामने खड़ी कर दी. वहीं, जब पुलिस पिकेट के बाहर कुर्सी पर बैठे सदर कोतवाल प्रवीण सिंह ने गाड़ी हटाने को कहा तो सपा विधायक के बेटे और कोतवाल के बीच जमकर विवाद हो गया. देखते ही देखते तू-तू मैं-मैं इतना बढ़ गया कि सपा विधायक संग्राम सिंह यादव अपने बेटे के पक्ष में पहुंच गए, हालांकि बाद में सपा विधायक मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कहते हुए वहां से लौट गए।