उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद नहीं चलेगा - मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान

बलिया पहुंचे मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद नहीं चलेगा.

मंत्री संजय निषाद
मंत्री संजय निषाद

By

Published : Jun 20, 2023, 1:36 PM IST

मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान

बलिया :उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री डॉक्टर संजय निषाद सोमवार को बलिया पहुंचे. टाउन हॉल के सभागार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के बाद लैंड जिहाद नहीं चलेगा. यही नहीं उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भगवान राम के सीने पर मस्जिद नहीं रहेगी.

मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि राम नवमी तक निषाद राज के किले पर से मस्जिद नहीं हटाई गई तो लाखों लोग किले पर आते हैं, वे लोग मस्जिद को गंगा में फेंक देंगे. उन्होंने कहा कि लाखों लोग वहां जाते हैं. इन लोगों में मस्जिद को लेकर बड़ी गुस्सा है. मंत्री ने कहा कि लोग जागरूक है. इसलिए वे कब तक लोगों को रोक पाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर रामनवमी तक मस्जिद नहीं हटी तो उनके समाज के लाखों लोगों वहां पहुंचकर मस्जिद हटाएंगे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम कभी नहींं चाहता कि विवादित स्थल पर मस्जिद बने.

बलिया में लगातार हीटवेव से हो रही लोगों की मौत के सवाल पर मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि मौत की वजह बीमारी नहीं दैविक आपदा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पीड़ितों को हरसंभव मदद करेगी. मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है. आखिर मौत किन कारणों से हो रही है. मौत की पुष्टि होते ही सरकार हरसंभव मदद करेगी.

यह भी पढ़ें:मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर पूर्व सपा नेता रुबीना खानम को मिल रहीं धमकियां

यह भी पढ़ें:क्या अतीत की गलतियों से सबक लेकर लोकसभा चुनावों में उतरेगी समाजवादी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details