बलियाः प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है. गुरुवार शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस चौकी के सामने ग्रामीण विकास राज्यमंत्री का पुतला फूंका. साथ ही जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद रहे.
बलियाः कांग्रेसियों ने ग्रामीण विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल का फूंका पुतला - minister anand swaroop shukla in ballia
उत्तर प्रदेश के बलिया में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल का कांग्रेसियों ने पुतला फूंका. मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है.
मंत्री का फूंका पुतला
यूपी में बिजली कर्मचारियों के पीएफ में 2,600 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कुछ दिनों पूर्व ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला था. इसके बाद बलिया सदर से भाजपा विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने सोमवार को प्रियंका गांधी पर जवाबी हमला करते हुए अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ता गया.
पढे़ं-बलिया: टीडी कॉलेज में शिक्षक और छात्र नेताओं के बीच बढ़ा विवाद, शिक्षक पर मुकदमा कराने की मांग
गुरुवार को कांग्रेस पीसीसी के सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इसके बाद कांग्रेस कार्यालय के सामने मंत्री का पुतला फूंका. साथ ही जमकर नारेबाजे की.