बलिया:मंगलवार को संगठन सृजन कार्यक्रम में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू जिले में पहुंचे. जहां पहुंच कर उन्होंने प्रदेश सरकार पर तीखा वार किया और यह भी कहा कि अब हम प्रदेश सरकार से किसानों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे.
मंगलवार को चंदवार चट्टी पर संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के प्रति लोगों को जागरूकता लाने को कहा. साथ ही सरकार के कृषि संबधित तीन कानून के विरोध में किसानों में जागरूकता लाने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि किसान को किसी प्रकार का बैंक से ऋण नहीं मिलेगा, सहायता नहीं मिलेगी, किसान अपनी जमीन के मालिक नहीं रह जाएंगे. बड़े घराने और उद्योगपति उसके मालिक हो जाएंगे.
उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार हत्या, बलात्कार, लूट-चोरी, डकैती चरम सीमा पर है. चारों तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है. अपने संबोधन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की, कि संगठन सृजन जन अभियान को तेजी से घर-घर जाकर लोगों को जोड़ें.
इसके पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह, जिला प्रभारी इमरान खान, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विशाल चौरसिया, सच्चिदानंद तिवारी, प्रदीप तिवारी, मनजीत सिंह, विजय मिश्रा पशुराम राम, छेदी अंसारी, महावीर भाई, मसूद आलम, सूर्यकांत यादव, विनोद सिंह, बृजेश सिंह, प्रताप जायसवाल, सुनील कुमार, सुग्रीव राम, मोहन प्रसाद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे.