बलिया: जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1648 पहुंच गई है, जिसमें से 224 कैदी और चार जेल कर्मचारी शामिल हैं. इतने ज्यादा कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जेल प्रशासन ने आने वाले नए कैदियों की अगल व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन के मदद मांगी है. डीएम ने जिले के नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अस्थाई जेल बनाने का निर्णय किया है, जहां नए कैदियों को रखा जाएगा और उनकी कोरोना जांच की जाएगी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाया जाएगा अस्थाई जेल.
जिला प्रशासन द्वारा मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर सुखपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अस्थाई जेल बनाने का निर्णय किया गया है. जिला प्रशासन के अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर यहां पर साफ-सफाई करने के आदेश दिए हैं. साथ ही अस्पताल की बाउंड्री वॉल को भी ऊंचा करने का काम किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के चारों ओर निर्माण संबंधी कार्य को 10 दिन में पूरा करने का आदेश दिया गया है.
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में डाॅक्टरों के रहने के लिए बने भवन में पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था की जा रही है. बनाई जा रही अस्थाई जेल में नए कैदियों को 15 दिन रखा जाएगा, जिसके बाद उन्हें जिला कारागार भेजा जाएगा.
जिला कारागार में हैं817 बंदी
बलिया के जिला कारागार में मौजूदा समय में करीब 817 कैदी है, जिनमें से 224 कोरोना संक्रमित हैं. इन बंदियों को जेल की तीन बैंकों में आइसोलेशन वार्ड बनाकर रखा गया है. संक्रमित पाए गए सभी कैदियों को जेल प्रशासन की ओर से काढ़ा, गर्म पानी, आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवा मुहैया कराई जा रही है. साथ ही डाॅक्टरों की एक टीम इन कैदियों की रोजाना जांच भी कर रही है.
डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि जिला कारागार में बहुत से कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें तीन बैरकों में आइसोलेट किया गया है. जेल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जेल में आने वाले नए कैदियों को अस्थाई जेल में कुछ दिनों के लिए रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए सुखपुर स्वास्थ्य केंद्र को अस्थाई जेल बनाया जा रहा है.
डीएम ने बताया कि अस्थाई जेल में कैदियों को 15 दिन तक रखा जाएगा और सभी की कोरोना जांच की जाएगी और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें जिला कारागार में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि आईजी जेल को पत्र लिखकर जेल कर्मचारियों की मांग की गई है. मौजूदा समय में जितने कर्मचारी हैं, उससे दोनों स्थानों पर ड्यूटी नहीं हो सकती है. उन्होंने बताया कि जैसे ही जेल कर्मचारी आ जाएंगे, उसके बाद अस्थाई जेल को शुरू कर दिया जाएगा.