बलिया:जैसे-जैसे गंगा यात्रा की तिथि नजदीक आ रही है, बैठकों का दौर लगातार तेज होता जा रहा है. बुधवार को आजमगढ़ मंडल की मंडलायुक्त ने बलिया के कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही ग्राम समितियों के सदस्यों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
92 किमी की दूरी तय करेगी गंगा यात्रा
आजमगढ़ मंडल की मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी बुधवार दोपहर बलिया के कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचीं, जहां पहले चरण में जिले के आला अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. मंडलायुक्त ने विभागवार अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी का कर्तव्य बोध कराया. उन्होंने बताया कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र से आरंभ होने वाली गंगा यात्रा जिले की 41 ग्राम पंचायतों से होते हुए करीब 92 किलोमीटर की दूरी तय कर गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगी.
गंगा यात्रा का होगा पुष्प वर्षा से स्वागत
बैठक के दूसरे चरण में ग्राम समितियों के सदस्यों को भी बुलाया गया था, जिनके कंधों पर गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई. गंगा यात्रा गंगा मार्ग और सड़क मार्ग दोनों से पूर्ण की जाएगी. जिन स्थानों से यात्रा गुजरेगी, वहां के ग्रामवासी और स्कूली छात्र यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत करेंगे.