उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में कमिश्नर ने किया महिला जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, मिली ये खामियां...

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर अपनी टीम के साथ बलिया के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को दौरे के अंतिम दिन उन्होंने महिला जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यहां 2 सालों से बिना टेंडर के ही सामानों की सप्लाई हो रही है.

महिला जिला चिकित्सालय का निरीक्षण.

By

Published : Oct 21, 2019, 5:32 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर और नोडल अधिकारी महिला कल्याण कनक त्रिपाठी अपनी टीम के साथ बलिया के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को दौरे के अंतिम दिन उन्होंने महिला जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां उन्हें अस्पताल के अंदर कई खामियां मिली.

जानकारी देतीं कमिश्नर.

आईएएस के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम का गठन

प्रदेश के प्रत्येक जिलों में महिला कल्याण संबंधी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक आईएएस के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीमों का गठन कर जिलों के दौरे के लिए भेजा है.

कमिश्नर का तीन दिवसीय दौरा

बलिया में आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर कनक त्रिपाठी के नेतृत्व में यह टीम 3 दिन से जिले के दौरे पर थी, जहां उन्होंने प्राथमिक स्कूल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, महिला पॉलिटेक्निक, महिला थाना और जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया.

बिना टेंडर के हो रही सप्लाई

आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने बताया कि पिछले 2 सालों से अस्पताल में बिना टेंडर के ही सामानों की सप्लाई हो रही है, जिसकी शिकायत वे शासन में करेंगी. कई जगह खामियां मिली हैं, जिसे सही कराने के निर्देश दिए गए हैं.

मरीजों से ली जानकारी

महिला जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के दौरान कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सकों और मरीजों के लिए शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था न मिलने पर उन्होंने सीएमएस को फटकार लगाई और कार्यदायी संस्था के खिलाफ पत्र लिखने के आदेश भी दिए.

इसे भी पढ़ें:-बलिया: कमिश्नर ने माना, CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में फिसड्डी है मंडल के जिले

पिछले 2 सालों से टेंडर प्रक्रिया नहीं हो रही है. इस बात की जानकारी मुझे दी गई है, जिसकी सूचना मुझे शासन तक पहुंचानी है. सीएमओ के यहां टेंडर होता रहा है, लेकिन गत 2 वर्षों से बिना टेंडर के ही सामानों की सप्लाई हो रही है. यह ठीक नहीं है, शासन के सामने इस बात को प्रस्तुत करेंगे.
-कनक त्रिपाठी, कमिश्नर, आजमगढ़ मंडल

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details