उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: कमिश्नर ने माना, CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में फिसड्डी है मंडल के जिले

उत्तर प्रदेश के बलिया में मुख्यमंत्री सुमंगला योजना को लेकर मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडल के जिले मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के लिए पंजीकरण में काफी पीछे हैं.

सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में फिसड्डी बलिया.

By

Published : Oct 20, 2019, 7:42 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: आजमगढ़ मंडल के तीनों जिले मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट की योजनाओं में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. बलिया में तीन दिवसीय दौरे पर आईं आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुमंगला योजना सीएम योगी 25 अक्टूबर को शुभारंभ करने वाले हैं, लेकिन बलिया में इस योजना के लिए लाभार्थियों का पंजीकरण अभी काफी पीछे है.

सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में फिसड्डी बलिया.

प्रदेश सरकार महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रत्येक जिले में एक आईएएस के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया है. यह टीम जिलों में जाकर महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेगी और इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार थमा

मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में महिला कल्याण की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए और प्रयास करने के निर्देश दिए. सीएम योगी मुख्यमंत्री सुमंगला योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक कन्याओं को 15 हजार की धनराशि 6 किस्तों में दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: हिन्दू महासभा ने पीड़ित परिवार के लिए मांगा पांच करोड़ का मुआवजा

कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने कहा कि सुमंगला योजना में आजमगढ़ मंडल के तीनों जिले प्रदेश की सूची में 61, 62 और 63 वें पायदान पर हैं, जो काफी पीछे हैं. एक विशेष कार्य योजना बनाकर आगामी दो-तीन दिनों में अच्छे परिणाम उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले के बीएसए, सीएमओ और डीआईओएस बैठक कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ देने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details