बलिया:उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मंडल की मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने बलिया जिले के खिजीरपुर गांव में चौपाल लगाई. मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने घंटों भर लोगों की समस्या सुनी और उनके निवारण के लिए सहायक पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए. साथ ही लेखपालों को लोगों की समस्या सुनने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में उपस्थित रहने का भी आदेश दिया.
मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने किसान सम्मान योजना के तहत जिनके खातों में पैसा नहीं आया है. उनके खाते और आधार कार्ड की जानकारी लेखपाल को दी गई. मंडलायुक्त की चौपाल के दौरान कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे. मंडलायुक्त के चौपाल की चारों तरफ चर्चा हो रही है.