बलिया: जिले के कलेट्रेट सभागार में बुधवार को बैरिया विधायक और सांसद के बीच जबरदस्त नोकझोंक देखने को मिली. दरअसल, बुधवार की शाम को दिशा (District Infrastructure Scheme Advisory) की बैठक आयोजित की गई थी. इसी दौरान दिशा की मीटिंग छोड़ राज्यमंत्री आन्नद स्वरूप शुक्ला निकलते बने. इसके बाद बलिया डीएम और एसपी ने मीटिंग हाल से बाहर आकर मौजूद लोगों को फटकार लगाई और कहा कि यहां पंचायत नहीं बल्कि दिशा की बैठक हो रही है और यहां बैठक से सम्बंधित लोग ही हैं.
विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलिया सांसद पर लगाए गम्भीर आरोप
वहीं इसके थोड़ी ही देर बाद ही बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह भी दिशा की मीटिंग का बहिष्कार कर चलते बने. विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलिया सांसद पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिशा की मीटिंग के अध्यक्ष जिसको चाहते हैं, उसको ही मीटिंग में बैठाते हैं. दिशा की बैठक में बैठने के लिए एक सूची बनती है, जहां अध्यक्ष द्वारा मनमानी करते हुए अनावश्यक लोगों को बैठाया जा रहा है. वहीं अध्यक्ष को बेईमान बताते हुए शिवबाबू के शिपपुर स्थित 25 बीघा खेत हड़पने का आरोप भी लगाया.
सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त बोले - नहीं होने दूंगा गलत काम