बलिया:एक बार फिर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है. जहां एक मासूम बच्चे को बुखार की दवा देने के बाद उसकी आंख की रोशनी चली गई. इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया. सीएमएस ने आनन-फानन में नेत्र चिकित्सक से मासूम की जांच कराई और उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. सीएमएस का कहना है कि मस्तिष्क ज्वर में अक्सर आंख की रोशनी चली जाती है.
बुखार की दवा लेने गया था मासूम
बलिया जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग सिंह के पास 6 वर्षीय मासूम को बुखार की शिकायत लेकर उसके परिजन पहुंचे थे. चिकित्सक ने बुखार की दवाई देकर उसे घर भेज दिया.
दवा खाने के बाद गई आंखों की रोशनी
रात में दवाई की एक खुराक देने के बाद सुबह बच्चे को आंख से दिखना धीरे-धीरे कम हो गया. उसके बाद वह पूरी तरीके से कुछ भी देखने में असमर्थ हो गया. इतना ही नहीं परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की दवाई खाने के बाद उसके पेशाब करने में भी दिक्कत आने लगी.