बलिया: जिले में ऐतिहासिक ददरी नगरी मेले में आज चेतक प्रतियोगिता की शुरूआत होने वाली है. अलग-अलग जगह से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले घुड़सवार बलिया आ चुके हैं. वहीं प्रशासन द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए बनाए गए मैदान पर घुड़सवार ने सवाल भी खड़े किए हैं.
घुड़सवारों ने मैदान की व्यवस्था पर खड़े किए सवाल. ददरी मेले में नंदीग्राम और मीना बाजार के बीच खाली मैदान को समतल कर प्रत्येक वर्ष यहां चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. नगर पालिका परिषद द्वारा इस वर्ष भी घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसके लिए यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार के कई जिलों से घुड़सवार बलिया पहुंच चुके हैं.
घुड़सवार दौड़ लगाते आए नजर
करीब एक हफ्ता पहले से ही घुड़सवार अपने-अपने घोड़ों के साथ लगातार इस मैदान पर दौड़ लगाते देखे जा रहे हैं. वहीं जो इंतजाम गत वर्ष नगर पालिका परिषद द्वारा किया गया था वैसी व्यवस्था इस वर्ष देखने को नहीं मिली है. गुरुवार दोपहर तक मैदान गीला रहा और ट्रैक्टर के द्वारा मैदान को समतल किया जा रहा था.
वर्ष 2018 के चेतक प्रतियोगिता के विजेता मकबूल अली अंसारी ने बताया कि इस साल भी उनका घोड़ा चेतक प्रतियोगिता जीतने के लिए बलिया आ गया है. इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए घुड़सवार को जो भी चीजें आवश्यक होती है सारी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि घुड़दौड़ के लिए जिस तरह का मैदान होना चाहिए, इस बार ददरी मेले में वैसा मैदान नहीं है. ट्रैक पर घोड़ों को दौड़ना है, लेकिन ट्रैक की चौड़ाई कम कर दी गई है. मैदान अभी भी गिला है, जिस वजह से घोड़ों को ट्रैक पर दौड़ने में काफी असुविधा होगी.