उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीनेशन: कोई चढ़ा पेड़ पर तो किसी ने वैक्सीनेशन टीम के साथ की उठा-पटक, देखें वीडियो - कोविड वैक्सीनेशन

बलिया जनपद में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कोविड टीकाकरण के डर से पेड़ पर चढ़ गया तो दूसरे युवक ने वैक्सीनेशन करने पहुंची टीम के सदस्य के साथ उठा पटक की. यह घटना रेवती ब्लॉक के अलग-अलग गावों का बताया जा रहा है, जो तीन दिन पुराना है.

etv bharat
कोविड वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 19, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 11:03 PM IST

बलिया: बलिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक कोवीड टीकाकरण के डर से पेड़ पर चढ़ गया तो एक युवक कोवीड वैक्सीनेशन करने पहुंची टीम के साथ उठा पटक कर रहा है.

यह वीडियो रेवती ब्लाक के अलग अलग गावों का बताया जा रहा है. जो तीन दिन पुराना है. बुद्धवार को खंड विकास अधिकारी रेवती अतुल कुमार दुबे ने बताया कि पेड़ पर चढ़ा युवक रेवती क्षेत्र के हड़िहाकला का है जो वैक्सीनेशन के डर से पेड़ पर चढ़ गया जबकि दूसरा युवक इसी क्षेत्र का नाविक है जो सरयू नदी में नाव चलता है, और लोगों को नदी के रास्ते नाव से लाने ले जाने का काम करता है.

कोई चढ़ा पेड़ पर तो किसी ने वैक्सीनेशन टीम के साथ की उठा-पटक

इसे भी पढ़ेंःमाघ मेले में कल्पवासियों को दिखाना पड़ेगा डबल डोज टीकाकरण का प्रमाण !

नाविक के पास जब वैक्सीनेशन टीम पहुंची तो वो वैक्सीनेशन के डर से टीम के साथ उठा-पटक करने लगा. खंड विकास अधिकारी ने बताया कि हालांकि दोनों को समझाने के बाद दोनों लोग मान गए और वैक्सीनेशन कराने के लिए तैयार हो गए.

आपको बता दें, कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित हो कि संख्या में इजाफा हो रहा है प्रत्येक दिन 100 के ऊपर संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ गई है इसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कर्मचारियों को कोविड- वैक्सीनेशन करने पर जोड़ दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नोट : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता

Last Updated : Jan 19, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details