बलिया: लॉकडाउन के दौरान बलिया में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ा है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने अपराध समीक्षा बैठक में भी मातहतों को कई बार निर्देश दिए थे. सोमवार को आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ने भी जनपद में अपराध समीक्षा बैठक कर कानून-व्यवस्था को नियंत्रण करने के लिए थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों को कड़ी फटकार लगाई थी.
इसके बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने 14 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. काफी समय से पुलिस लाइन में तैनात चार उप निरीक्षकों को जनपद के चार चौकी प्रभारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी अजय यादव के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए उन्हें मंडी चौकी प्रभारी बनाया गया है. सिविल लाइंस पुलिस चौकी प्रभारी सूरत सिंह को बैरिया के चांददीयर का चौकी प्रभारी बनाया गया है.