बलिया: जिले की महिला पीसीएस अफसर मणि मंजरी राय की मौत के बाद पिता और भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मृतका के भाई की तहरीर पर कोतवाली बलिया में नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता, सिकंदरपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय राव सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद, जबकि कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.
पंखे से लटकी मिली थी लाश
पीसीएस अधिकारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में इस मामले को लेकर अधिशासी अधिकारियों में रोष है. जगह-जगह अधिशासी अधिकारी ज्ञापन देकर इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. मनियर की 30 वर्षीया पीसीएस अफसर मणिमंजरी की लाश सोमवार को उनके कमरे में पंखे से लटकती हुई मिली थी.
भाई का आरोप गलत काम के लिए दबाव डालते थे
मृतका पीसीएस अधिकारी के भाई ने भाजपा नेता और नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष भीम गुप्ता और मनियर नगर पंचायत के पूर्व अधिशासी अधिकारी संजय राव को इस मामले में दोषी बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मृतका के भाई का आरोप है कि उनकी बहन पर ये लोग फर्जी काम के लिए दबाव बनाते थे और प्रताड़ित करते थे.
परिवार जैसा था लगाव
मनियर पंचायत के अध्यक्ष भीम गुप्ता ने कहा कि मंजरी राय एक स्ट्रांग अधिकारी थीं. वह आत्महत्या नहीं कर सकतीं. मगर किन परिस्थितियों में उन्होंने आत्महत्या किया यह नहीं पता. उनसे मेरा परिवार जैसा लगाव था. मुझे नहीं पता कि मेरे खिलाफ तहरीर क्यों दी गई है. उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन उनके मोबाइल पर काम के सिलसिले में अधिशासी अधिकारी का मैसेज भी आया था. फिलहाल पुलिस इस मिस्ट्री को सुलझाने में हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश में जुट गई है.
PCS अधिकारी सुसाइड केस: भाई ने 5 नामजद लोगों के खिलाफ दी तहरीर - मणिमंजरी राय की मौत
बलिया के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी राय की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है. भाजपा नेता और नगर पंचायत के चेयरमैन भीम गुप्ता, अधिशासी अधिकारी संजय राव सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतका के पिता और भाई ने हत्या का आरोप लगाया है.
PCS अधिकारी आत्महत्या मामला
पीसीएस अधिकारी की मौत के मामले में आईपीसी की धारा 306 के तहत पांच नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली बलिया में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना आरंभ कर दी गई है.
संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST