उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया गोली कांडः धीरेंद्र सिंह की पत्नी के आवेदन पर कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश - बलिया कांड में मुकदमा दर्ज

यूपी के बलिया जिले में हुए गोली कांड में मुख्य आरोपी की पत्नी ने आवेदन पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. दरअसल धीरेंद्र सिंह की पत्नी ने ग्राम प्रधान और मृतक सहित 21 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाना चाह रही थीं, लेकिन आरोपी की तरफ से मुकदमा नहीं लिखा जा रहा था. वहीं अब मुकदमा दर्ज होने से 51 लोगों की मुश्किले बढ़ गई हैं.

etv bharat
आवेदन करते लोग.

By

Published : Oct 23, 2020, 8:21 PM IST

बलियाः जनपद की ग्रामसभा कोटे की दुकान के चुनाव के समय दो पक्षों के बीच बवाल हो गया था. जिसमें धीरेंद्र सिंह के द्वारा जय प्रकाश पाल उर्फ गामा पाल की गोली मार हत्या कर दी गई थी. वहीं बार-बार आवेदन के बाद भी धीरेंद्र सिंह की तरफ से मुकदमा नहीं लिखा जा रहा था. जिस पर आज कोर्ट ने ग्राम प्रधान कृष्णा यादव मृतक जयप्रकाश उर्फ गामा पाल सहित 21 नामजद एवं 25 से 30 लोग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए हैं.

आवेदन पत्र.

एक तरफ जहां आलाकत्ल मिल जाने के बाद दो दिन की रिमांड के बावजूद रेवती पुलिस ने हत्यारोपी धीरेंद्र सिंह को वापस जेल को सुपुर्द कर दिया है. वहीं अब ग्राम प्रधान कृष्णा यादव और अन्य लगभग 51 लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. आज माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने धीरेंद्र सिंह की पत्नी के आवेदन पर सुनवाई करने बाद उपरोक्त सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच आख्या से कोर्ट को अवगत कराने का आदेश पुलिस को दिया है. यह निर्णय न्यायमूर्ति अविनाश कुमार मिश्र अपर सिविल जज चतुर्थ ने दिया है.

आवेदन पत्र.

आपको बताते चलें कि पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई से आरोपी धीरेंद्र सिंह के परिवार ने कोर्ट से गुहार लगाकर अपने पक्ष के लोगों के घायल होने का मुकदमा दर्ज कराने की प्रार्थना की थी. इस आदेश के बाद मृतक जयप्रकाश उर्फ गामा पाल भी हमलावरों में शामिल हो गया है और इसके ऊपर भी मुकदमा पंजीकृत होने का आदेश है. इस आदेश के बाद यह पूरा घटना क्रम बलवा का हो गया है. अब देखना है कि पुलिस इस आदेश के बाद क्या निष्कर्ष निकालती है.

प्रभारी निरीक्षक रेवती ने बताया कि धीरेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से 7 से 8 लोग घायल हो गए थे. जिसको लेकर कई दिनों से उनके परिवार के लोग मुकदमा लिखने की अपील कर रहे थे. जिस पर माननीय न्यायालय के द्वारा आज मुकदमा लिखने का आदेश दिया गया है. जिसमें 21 लोग नामजद एवं 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details