बलियाः जनपद की ग्रामसभा कोटे की दुकान के चुनाव के समय दो पक्षों के बीच बवाल हो गया था. जिसमें धीरेंद्र सिंह के द्वारा जय प्रकाश पाल उर्फ गामा पाल की गोली मार हत्या कर दी गई थी. वहीं बार-बार आवेदन के बाद भी धीरेंद्र सिंह की तरफ से मुकदमा नहीं लिखा जा रहा था. जिस पर आज कोर्ट ने ग्राम प्रधान कृष्णा यादव मृतक जयप्रकाश उर्फ गामा पाल सहित 21 नामजद एवं 25 से 30 लोग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए हैं.
एक तरफ जहां आलाकत्ल मिल जाने के बाद दो दिन की रिमांड के बावजूद रेवती पुलिस ने हत्यारोपी धीरेंद्र सिंह को वापस जेल को सुपुर्द कर दिया है. वहीं अब ग्राम प्रधान कृष्णा यादव और अन्य लगभग 51 लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. आज माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने धीरेंद्र सिंह की पत्नी के आवेदन पर सुनवाई करने बाद उपरोक्त सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच आख्या से कोर्ट को अवगत कराने का आदेश पुलिस को दिया है. यह निर्णय न्यायमूर्ति अविनाश कुमार मिश्र अपर सिविल जज चतुर्थ ने दिया है.