बांदा: जिले के जामिया अरबिया मदरसे के संचालक समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में इस मदरसे के 6 लोग शामिल हुए थे. इन छह लोगों पर आरोप है कि पुलिस प्रशासन के निर्देश के बावजूद इन लोगों ने जमात में शामिल होने की जानकारी पुलिस से छिपाई थी. जिस पर मदरसा संचालक समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि बांदा के हथौड़ा गांव स्थित जामिया अरबिया मदरसे के संचालक समेत 7 लोगों पर शहर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है. दरअसल निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों के बारे में सरकार ने यह निर्देश दिए हैं कि जो लोग भी वहां शामिल हुए थे. वे इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को खुद ही दें. ताकि उनकी जांच कराई जा सके. वहीं इसके बावजूद भी इन लोगों ने यह जानकारी पुलिस से छिपाई थी. जिस पर इन लोगों पर जानकारी छिपाए जाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है.