बलिया:27 जनवरी को बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा के साथ ही सात दिवसीय विभिन्न योजनाओं का कैंप भी 41 गांवों में लगाया गया. जिले के 41 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ने की पहल की जा रही है.
- केंद्र के जल शक्ति मंत्रालय और यूपी सरकार ने यूपी के 2 जिलों से 27 जनवरी को गंगा यात्रा की शुरुआत की.
- इस यात्रा के साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता को भी मिले, इसके लिए भी व्यवस्था की गई.
- बलिया में गंगा किनारे के गांव में तिथिवार 7 दिन तक कैंप का आयोजन किया गया.
- जिले के 41 ग्राम पंचायतों में कैंप लगने से ग्रामीणों को काफी मदद मिली.
- दुबहर विकासखंड क्षेत्र के नगवा गांव में लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई.
- इसी गांव में 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडेय का जन्म हुआ था.
- गांव के प्राथमिक स्कूल में यूपी सरकार के 15 विभागों का कैंप लगाया गया.
- कैंप में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई.
41 ग्राम पंचायतों में लगने वाले इस कैम्प की निगरानी 41 नोडल अधिकारियों को सौंपी गई है, जो प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर रहे हैं.