उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: गंगा यात्रा के साथ शुरू हुई योजनाओं के कैम्प में उमड़ा हुजूम

यूपी के बलिया जिले में गंगा यात्रा के साथ ही सात दिवसीय विभिन्न योजनाओं का कैंप भी 41 गांवों में लगाया गया. जिले के 41 ग्राम पंचायतों में कैंप लगने से ग्रामीणों को काफी मदद मिली है.

By

Published : Jan 30, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

etv bharat
गंगा यात्रा के साथ शुरू हुए योजनाओं के कैम्प में उमड़ा हुजूम.

बलिया:27 जनवरी को बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा के साथ ही सात दिवसीय विभिन्न योजनाओं का कैंप भी 41 गांवों में लगाया गया. जिले के 41 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ने की पहल की जा रही है.

गंगा यात्रा के साथ शुरू हुए योजनाओं के कैम्प में उमड़ा हुजूम.
  • केंद्र के जल शक्ति मंत्रालय और यूपी सरकार ने यूपी के 2 जिलों से 27 जनवरी को गंगा यात्रा की शुरुआत की.
  • इस यात्रा के साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता को भी मिले, इसके लिए भी व्यवस्था की गई.
  • बलिया में गंगा किनारे के गांव में तिथिवार 7 दिन तक कैंप का आयोजन किया गया.
  • जिले के 41 ग्राम पंचायतों में कैंप लगने से ग्रामीणों को काफी मदद मिली.
  • दुबहर विकासखंड क्षेत्र के नगवा गांव में लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई.
  • इसी गांव में 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडेय का जन्म हुआ था.
  • गांव के प्राथमिक स्कूल में यूपी सरकार के 15 विभागों का कैंप लगाया गया.
  • कैंप में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई.

41 ग्राम पंचायतों में लगने वाले इस कैम्प की निगरानी 41 नोडल अधिकारियों को सौंपी गई है, जो प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- गंगा यात्रा पर शुरू हुई सियासत, सिर्फ होर्डिंग पर 80 करोड़ खर्च करने का आरोप

नगवा गांव के प्रधान विमल पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार कैंप लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. हमारे गांव में कुल 1020 शौचालय बन चुके हैं. अभी भी 50 शौचालय बनने शेष है. जो परिवार कभी रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में गए हुए थे, वे वापस अपने गांव आ गए हैं, उन्हीं के शौचालय बनने शेष हैं.

नगवा गांव में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, राशन कार्ड और आयुष्मान भारत के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड संबंधी समस्या लेकर ग्रामीण आ रहे हैं. इनमें से कुछ का कमान सर्विस सेंटर के माध्यम से समाधान कर दिया जा रहा है. शेष लोगों की सूची बनाकर जिला स्तरीय अधिकारी को सौंप दी जाएगी.
-एसएस यादव, नोडल अधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details