बलिया: गोशालाओं में बछड़ों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को बलिया के मनियर आदर्श नगर पंचायत में संचालित आश्रय गौरा बगही में एक बछड़े ने दम तोड़ दिया. मृत बछड़े का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दफना दिया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार बछड़ों का परीक्षण करने में जुटी हुई है.
बछड़ों की मौत का सिलसिला जारी-
- सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पशु आश्रय योजना के तहत आवारा पशुओं के लिए गोशाला बनाया गया है.
- गोशालाओं की देख रेख की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है.
- बलिया में कई स्थानों पर कान्हा पशु आश्रय स्थल संचालित हो रहे हैं.
- आदर्श नगर पंचायत मनियर में गौरा बगही आश्रय में पिछले कुछ दिनों में कई बछड़ों की मौत ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है.