बलिया:जिले केवाणिज्य कर विभाग में व्यापारियों के उत्पीड़न के मामले को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. व्यापारियों ने अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही मांग करते हुए पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. व्यापारियों ने शहीद पार्क में सांकेतिक धरना दिया और प्रशासन को चेतावनी दी. यदि मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश मे व्यापारी मतदान का बहिष्कार करेंगे.
एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो व्यापारी करेंगे मतदान का बहिष्कार बलिया में 29 मार्च को व्यापारकार्यालय में व्यापारियों से रिश्वत की मांग करने का मामला आया था. इस पर अधिकारियों और व्यापारियों के बीच बहस हुई थी. इसके बाद अधिकारियों की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन व्यापारियों के द्वारा दी गई अधिकारियों के विरुद्ध तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसको लेकर पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर बलिया के व्यापारियों ने शहर के चौक इलाके के शहीद पार्क में सांकेतिक धरना दिया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने पुलिस पर व्यापारियों की एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया.
व्यापारी नेता रजनीकांत सिंह ने कहा कि यदि हमारी मांगों के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो शुक्रवार को व्यापारी स्वेच्छा से दुकान बंद करेंगे और उसके बाद भी अगर मुकदमा दर्ज नहीं होता तो लोकसभा चुनाव का पूरे प्रदेश स्तर पर विरोध करेंगे.
इस पूरे प्रकरण को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट बृज किशोर दुबे ने कहा कि व्यापारी अपने द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं क्योंकि जिले में धारा 144 लागू है और आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाना है.