बलिया:महंगाई से जनता परेशान है. तेल से लेकर गैस तक की कीमतों में हुए इजाफे के कारण घरेलु महिलाओं के घर का बजट बिगड़ गया है, जिसको लेकर महिलाओं में रोष है. महिलाओं का कहना है कि दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं के किचन का बजट बिगाड़ दिया है, जिससे काफी समस्या हो रही है.
रसोई गैस के बढ़े दाम ने बिगाड़ा महिलाओं के किचन का बजट - घरेली गैस महंगी
देश में दिन प्रति दिन बढ़ रही महंगाई से आम आदमी परेशान है. इस महंगाई से सबसे ज्यादा परेशान महिलाएं हैं, जिनके किचन का बजट बिगड़ गया है. बलिया जिले में महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी ने महिलाओं को भोजन पकाने के लिए उज्वला योजना के तहत हर घरों में गैस सिलेंडर मुफ्त दिया गया, लेकिन आज महंगाई की मार के कारण दिक्कत हो रही है.
महिलाओं ने बताई समस्या
पूनम सिंह ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री की ओर से चाहे मध्यम वर्गीय परिवार हो या निम्न वर्गीय परिवार, सभी के लिए भोजन पकाने के लिए उज्जवला योजना के तहत हर घरों में गैस सिलेंडर मुफ्त दिया गया. लेकिन आज महंगाई की मार के कारण दिक्कत हो रही है. पूनम सिंह ने बताया कि एक समय कुछ दिन के लिए ऐसा आया था जब हर घर में लकड़ी के चूल्हे का उपयोग बंद हो गया था, लेकिन आज हम सभी को गैस सिलेंडर बोरी में रखकर लकड़ी के चूल्हे पर भोजन पकाना पड़ रहा है.
पूनम ने बताया कि प्रधानमंत्री के धूआं से बचने के लिए सभी को गैस तो मुफ्त में दिया गया, लेकिन आज के समय में गैस सिलेंडर महंगा हो जाने के कारण हम लोग दुविधा में फंस गए हैं. खाने के लिए लकड़ी के चूल्हे पर भोजन तो पका रहे हैं, लेकिन अब घंटों चूल्हे से निकलने वाले धुएं की मार झेलनी पड़ रही है.