बलिया: बलिया जिले के रसड़ा बलिया मार्ग मौजूद बने श्मशान घाट पर मुक्तिधाम बनाने के लिए रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह एवं समाजसेवी विनय जायसवाल ने मुक्तिधाम बनाने हेतु भूमि पूजन किया गया था. बता दें कि वर्षों से यहां पर सुविधाओं का अभाव है. यहां न ही शव जलाने की समुचित व्यवस्था है और न ही बैठने और पानी पीने की कोई व्यवस्था है. इसी को देखते हुए समाजसेवी विनय जायसवाल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, जिससे पूरे क्षेत्र में विनय जायसवाल की प्रशंसा हो रही है. यह मुक्तिधाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
विधायक उमाशंकर सिंह बलिया रसड़ा विधायक ने चेयरमैन पर लगाया आरोप
रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि भूमि पूजन यहां कई बार किया जा चुका है. यहां पर शमशान घाट बनवाने के लिए कई बार पैसे का आवंटन हुआ लेकिन नगर पालिका के चेयरमैन ने उस पैसे को हजम कर गए. उमाशंकर सिंह ने बताया कि मुक्तिधाम के निर्माण में भी पैसा लगेगा वह समाजसेवी विनय जायसवाल और मेरे द्वारा लगाकर यथाशीघ्र इसे तैयार किया जाएगा. रसड़ा वासी मुक्ति धाम के लिए कई वर्षों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें क्या पता कि यहां पर मुक्ति धाम के लिए जो पैसा आया था उसे निकाल लिया गया और यहां कोई काम नहीं हुआ.
राजनीति के नाम पर सिर्फ बड़े-बड़े वादे
समाजसेवी विनय जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण लोग सीधे होते हैं, उनसे राजनीति के नाम पर लोग बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन सफल होने के बाद कोई उनसे मिलने नहीं जाता है. विनय जायसवाल ने कहा कि जो लोग राजनीति करते हैं वह सिर्फ अपने लिए करते हैं और लोगों से झूठे वादे करते हैं. यही नहीं जीतने के बाद कुछ लोग उनकी पीड़ा सुनना तो दूर की बात है, अपने ही लोगों को पहचान तक नहीं पाते हैं.