उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: बसपा को बड़ा झटका, पार्टी जिलाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

बहुजन समाज पार्टी को चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा है. बक्सर से पार्टी जिलाध्यक्ष ने भाजपा का दामन थाम लिया. राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इससे भाजपा को फायदे के रुप में देखा जा रहा है.

बसपा जिलाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

By

Published : Apr 28, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: बक्सर के बसपा जिलाध्यक्ष कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए. प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. इसके साथ ही 25 ग्राम प्रधान और 47 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. चुनाव से ठीक पहले इसे बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

बलिया में भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कुंवर विजय सिंह को पार्टी का सदस्य बनाया गया. कुंवर सिंह सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के मनियर इलाके में मजबूत पैठ रखते हैं. इस दौरान सलेमपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा और बलिया भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे भी मौजूद रहे.

बसपा जिलाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

इस दौरान कुंवर विजय बहादुर सिंह ने कहा कि जीवन में बहुत सारी राजनीतिक परिस्थितियां आती हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर मैं भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर रहा हूं.

इस अवसर पर राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि आज 25 प्रधान और 47 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कुंवर विजय बहादुर सिंह के साथ भाजपा ज्वाइन की है. इनके प्रभाव से आने वाले दिनों में सैकड़ों की संख्या में प्रधान और बीडीसी सदस्य भाजपा से जुड़ेंगे. इससे भारतीय जनता पार्टी को और भी बल मिलेगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details